हेलो मित्रो नमस्कार अब Google Bard Ai का इंतजार हुआ ख़त्म| यदि आप भी अभी तक Google Bard का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके सामने आ चूका है Google Bard. Google ने 180 देशो सहित भारत में भी अब Google Bard Ai Chatbox को Launch कर दिया है| आप इसे free में use कर सकते है| इसका कोई भी चार्ज नहीं लगाने वाला है| यह सर्विस Google की तरफ से एकदम मुफ्त में दी जा रही है| यदि आप भी इसे free में use करना चाहते है तो Article को पूरा जरूर पढ़े|
Google Bard Ai 180 देशो सहित भारत में हुआ लांच
कंपनी ने Thrusday {11/05/2023} को Mountain new californiya में कंपनी के मुख्यालय में आयोजित अपने Anual DEveloper confrence Google I/O में इसकी घोषणा की है।
गूगल ने अपने AI Tool Bard (बार्ड ) को भारत में लॉन्च कर दिया है। गूगल बार्ड को ओपनएआई के चैटजीपीटी (ChatGPT) की टक्कर में लाया गया है। गूगल की कनवरसेशन जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट सर्विस भारत सहित 180 से अधिक देशों में शुरू की जा रही है। कंपनी ने गुरुवार को माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में कंपनी के मुख्यालय में आयोजित अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O में इसकी घोषणा की है। बता दें कि बार्ड को पहली बार इसी साल फरवरी में पेश किया गया था। अब यह पूरी तरह से Start हो चूका है| आप इसे free में use कर सकते है|
CEO Sundar Pichai ने की घोषणा
भारत सहित दुनियाभर के 180 से अधिक देशों में बार्ड को लॉन्च किया गया है। यह घोषणा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की है। पिचाई ने एआई टूल बार्ड को लॉन्च करते हुए कहा, “जैसे-जैसे एआई मॉडल बेहतर और अधिक सक्षम होते जा रहे हैं, हम लोगों के साथ उन्हें सीधे जुड़ने के लिए उपलब्ध करा रहे हैं।
How To Use Chatgpt For SEO And Content Writing-Zeldazon
What is OpenAI ChatGPT in hindi ?
How to get access to Google Bard in India? (भारत में Google बार्ड को कैसे यूज करे )
Google बार्ड एआई चैटबॉट को bard.google.com के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसके बाद यूजर को ‘ट्राई बार्ड’ का विकल्प मिलेगा। आप बस बटन दबा सकते हैं और फिर आपको बार्ड तक पहुंच प्राप्त करने के लिए गोपनीयता अनुमति से सहमत होने की आवश्यकता होगी।
Google Bard AI free to use link: Click here
Conclusion
आशा करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी “Google Bard Ai 180 देशों सहित भारत में हुआ लांच| फ्री में कैसे यूज करें” अच्छी लगी होगी| यदि अभी भी आपके पास कोई Doubt है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे | अब आप आसानी से Google Bard को Use कर पाएंगे|
1 thought on “Google Bard Ai 180 देशों सहित भारत में हुआ लांच| फ्री में कैसे यूज करें”